- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक पेड़-पौधे किसी खास ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं खास राशि के गुणों से भी वे भरपूर होते हैं। ऐसे में अलग-अलग राशियों के जातकों को अपनी राशि से संबंधित पौधों को लगाना काफी फायदे का सौदा होता है। इन पौधों को आप अपने घर के आसपास या आंगन में लगा सकते हैं और इनका बड़े होने तक ध्यान रख सकते हैं। चलिए जानते हैं किस राशि के लोगों को किस पौधे को लगाकर उसे बड़ा बनाना चाहिए ।
12 राशि के नाम
-
1. मेष राशि : मेष राशि वाले को अपने राशि स्वामी मंगल के पेड़ लाल चंदन के साथ अनार, नींबू, तुलसी, आंवला, आम और खैर के पौधे लगाकर उन्हें बड़ा करना चाहिए. इससे राशि स्वामी मंगल की ऊर्जा आपको प्राप्त होगी और आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी |
-
2. वृष राशि : इस राशि वालों को अपने राशि स्वामी शुक्र के पेड़ गुलर (ऊमर) के अलावा चमेली, अशोक, जामुन और पलाश के साथ सफेद फूलों वाले पौधे लगाना चाहिए. इनकी सुरक्षा करके इन्हें बड़ा करने से आपका जीवन समृद्धशाली होगा ।
-
3. मिथुन राशि : इस राशि का स्वामी बुध होता है. इस राशि के लोग अपामार्ग, आम, कटहल, अंगूर, बेल, बांस, बरगद और गुलाब के पौधे लगाएं और उनकी देख-रेख करें. इससे वाणी में मिठास होगा. साथ ही जीवन में उन्नति के रास्ते खुलेंगे ।
-
4. कर्क राशि : कर्क राशि का स्वामी चन्दमा होता है. कर्क राशि के लोग पलाश, सफेद गुलाब, चांदनी, मोगरा, आंवला, पीपल के पौधे लगाकर इन्हें बड़ा करें. वहीं सफेद फूलों वाले पौधे भी कर्क राशि के लोग लगा सकते हैं. जल तत्व से जुड़ा पौधा कमल भी आपकी उन्नति में सहायक होगा ।
-
5. सिंह राशि : सिंह का स्वामी सूर्य है. इस राशि के लोग अपामार्ग, लाल गुलाब, लाल गेंदा, जामुन, बरगद या लाल चन्दन के पौधे लगाकर उनकी देखरेख करें. सूरजमुखी का पौधा भी आपके लिए ज्यादा लाभकारी होगा. इन पौधों से आपके जीवन में लाभ के अवसर आएंगे ।
-
6. कन्या राशि : इस राशि का स्वामी बुध होता है. इस राशि के लोगों को हरी पान की बेल, अपामार्ग, आम, कटहल, अंगूर, अमरूद के पौधे लगाना सुखदायक होगा. हालांकि ध्यान रखें कि ये पौधे मुरझाए नहीं।
-
7. तुला राशि : इस राशि के लोगों को अपने राशि स्वामी शुक्र की कृपा प्राप्त करने के लिए गुलर (ऊमर), चमेली, नींबू, अर्जुन, चीकू और पलाश के पौधे लगाकर इनकी देखभाल करना चाहिए. इससे जीवन में आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलते हैं।
-
8. वृश्चिक राशि : इस राशि वाले लोगों को अपने राशि स्वामी मंगल के पेड़ लाल चंदन के अलावा, अनार, तुलसी, नीम और खैर का पेड़ लगाना चाहिए. इससे आर्थिक उन्नति के साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है।
-
9. धनु राशि : इस राशि वालों का गुरु स्वामी होता है. इन राशि के लोगों को पीपल, बरगद, पपीता, कदम्ब और पीले चन्दन का पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना चाहिए ।
-
10. मकर राशि : मकर राशि वालों को शनि देव का पेड़ शमी लगाकर उसकी सुरक्षा करना चाहिए. साथ ही तुलसी, आंवरी, सतावर, कटहल और अमरुद का पौधा लगाना भी इनके लिए शुभ रहता है. नीले फूलों वाले पौधे भी आपके जीवन को समृद्धता प्रदान करेंगे |
-
11. कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों को शनि देव का पेड़ शमी लगाना चाहिए. वहीं गुड़हल, कौमुदी, आक, अपराजिता और नीलकमल का पौधा लगाना और उसका ध्यान रखना चाहिए. इससे नौकरी और व्यापार में उन्नति होती है।
-
12. मीन राशि : मीन राशि स्वामी गुरु होता है. इस राशि के लोग पीपल, बरगद, पपीता, नीम और पीले चन्दन का पौधा लगाकर सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. आपके लिए गेंदे का पौधा लगाकर उसका फूल भी रोजाना भगवान को अर्पण करना सुखदायक होगा ।