Our Mission

 देशी बीज बैंक

 देशी बीज बैंक
  • शिवोहम फाउंडेशन में देशी बीज बैंक का निर्माण किया जाएगा।
  • यहां बीज बैंक में पूरे भारतवर्ष में जितने भी पेड़ पौधे हैं उनका किसानों द्वारा देसी बी इकट्ठा किया जाएगा।
  • यह बीजों को किसानों को उसका महत्व बताएंगे और फिर से अपनी किसी में देसी बी का पुनः उपयोग शुरू करें ऐसा प्रयास किया जाएगा।
  • एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था और इसका मुख्य कारण गोपालन और हमारी प्राकृतिक कृषि थी।
  • आज जो किसानों की हालत ठीक नहीं है इसका मुख्य कारण हाइब्रिड बीज और केमिकल वाली दवाई और इसे बीमारियां भी अधिक फैलती है तो हमारे भारत के किसानों को फिर से देसी बीच की किसी पर आना ही होगा।
  • भारत में देशी बीजों की बहुत कमी है इसलिए किसानों के लिए देसी बीच बैंक बनाया जाएगा और बीज को ज्यादा से ज्यादा किसानों को पहुंच कर नए बीजों का उत्पादन करना होगा ताकि जब देसी बीच की भारतवर्ष को जरूरत पड़े तब सभी किसानों को देसी बीच उपलब्ध हो शके।
Featured articles
Premium online guides