Our Mission

गौधाम

गौधाम
  • गौशाला के माध्यम सेगौविज्ञान को पूरे देश में फैलाया जाएगा।
  • गौशाला का मुख्य उद्देश्य गौ माता का महत्व और उनसे जुड़े गांव का जो रोजगार था यह इतिहास फिर से दोहराना ने के लिए स्थापित किया जाएगा।
  • इस गौशाला में गोत्र आधारित गाय और बैल का चयन किया जाएगा और भारत के लिए अच्छी नई नस्ल की गाय और बैल को बढ़ाया जाएगा।
  • गौशाला में किसानों के लिए जो गाय आधारित खेती और गाय आधारित मानव जीवन उसकी मुक्त में ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि गांव के किसान गांव और देश आत्मनिर्भर बन सके।
  • गौशाला में गौ संवर्धन का कार्य किया जाएगा और इसकी ट्रेनिंग भी मुक्त में दी जाएगी।
  • गाय और अध्यात्म का जो संबंध है उसको इस गौशाला से फिर से प्रस्थापित किया जाएगा।
  • गौशाला में गाय के पंचगव्य का महत्व और इससे की जाती चिकित्सा भी यहां शुरू की जाएगी।
  • गाय के पंचगव्य से प्रोडक्ट का निर्माण गौशाला में किया जाएगा ताकि गौशाला आत्मनिर्भर बने और बहुत से युवाओं को रोजगार की प्राप्ति करा शके।
Featured articles
Premium online guides